कांग्रेस नेता शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर मौत मामले में अदालत ने किया बरी
-सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को बरी कर दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोपों से शशि थरूर को बरी किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुमार शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की हत्या के आरोपों से शशि थरूर को बरी कर दिया है। कोर्ट से राहत मिलने के बाद थरूर ने अदालत का शुक्रिया अदा किया और कहा कि 7.5 साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था।