हरिद्वार में डबल ट्रैक के काम के कारण रद ट्रेनों कर देहरादून से हुआ शुरू
-शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi express) और देहरादून व काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी (Jan shatabdi express) अब नियमित चलेंगी
देहरादून (Dehradun)। रेलवे स्टेशन देहरादून (railway station dehradun) से आज दो ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इनमें देहरादून व दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi express) और देहरादून व काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी (Jan shatabdi express) एक्सप्रेस शामिल हैं।
गौरतलब है कि इन दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार-लक्सर (Haridwar laksar) के बीच डबल लाइन रेलवे ट्रैक (double railway line track) पर काम के चलते बंद किया गया था। अब यह दोनों की ट्रेन तय समय में सुचारू रूप से चलेंगी।