गर्मियों की छुट्टियों में कोविड-19 की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को मिलेगा उपार्जित अवकाश
-राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एसएस सरियाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से की थी उपार्जित अवकाश देने की मांग
-शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी से की वार्ता
देहरादून (dehradun)। गर्मियों की छुट्टियों में जो शिक्षक कोविड-19 (covid 19) की ड्यूटी में तैनात रहे, उन्हें उपार्जित अवकाश मिलेगा। इसके आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी (ceo) टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) एसपी सेमवाल (sp semwal) ने जारी किए हैं। सेमवाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड 19 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की सूची मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।
गौरतलब है कि राजकीय शिक्षक संघ (Rajkiya shikshak sangh) के जिलाध्यक्ष (district president) एसएस सरियाल (ss sariyal) ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मांग की थी कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान कोविड 19 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के उपार्जित अवकाश स्वीकृत किए जाएं। इस पर कार्रवाई करते हुए उपार्जित अवकाश मंजूर कर दिए गए हैं। शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता (meeting) भी की।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ इन बिंदुओं पर हुई बात
-स्नातक वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों की स्थायीकरण की प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया जाय। वार्ता के बाद समिति गठित
-कोटीकरण के संबंध में तय हुआ कि मुख्य शिक्षा अधिकारी इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से अनुमोदन के लिए वार्ता करेंगे।
-संघ पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को बताया कि जीपीएफ निकासी के लिए वित्त अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) टिहरी गढ़वाल की ओर से अनावश्यक आपत्ति लगायी जा रही है। जीपीएफ passbook और महालेखाकार की ऑनलाइन स्लिप का मिलान को आवश्यक कर दिया है, जो कि गलत है क्योंकि दोनों का मिलान संभव ही नहीं है। ऑनलाइन स्लिप और पासबुक में विभाग की गलती के कारण अन्तर शुरू से ही रहा है, उसमें शिक्षकों का कोई दोष नहीं है, इसलिए इस बाध्यता को हटाया जाय। इस बिंदु पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बाध्यता हटाने का आश्वासन दिया।
-ग्रीष्मकालीन अवकाश में covid-19 ड्यूटी और परिषदीय परीक्षाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों की ओर से निर्गत आदेशों के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य किया गया। जिससे शिक्षक उक्त अवकाश उपभोग नहीं कर सके। वित्त हस्त पुस्तिका के भाग 2-2(4) में हालांकि पूर्व से ही वर्णित है कि यदि ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों को कार्य के लिए रोका जाता है तो उपार्जित अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर दिए हैं।
शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी से 4 बिंदुओं पर वार्ता हुई है। उपार्जित अवकाश स्वीकृत हो गए हैं। अन्य बिंदुओं के समाधान का भी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है।
एसएस सरीयाल
जिलाध्यक्ष, टिहरी गढ़वाल
राजकीय शिक्षक संघ