Mon. Nov 25th, 2024

युकास्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल को मातृ शोक

देहरादून: उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल की माता गिरिजा देवी का 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उन्होंने अपने अजबपुर देहरादून स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। रविवार को लक्खीवाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। गिरिजा देवी अपने पीछे दो पुत्रों व चार पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
गिरिजा देवी को वर्ष 1980 व 90 के दशक में अपने सामाजिक कार्यों विशेषकर महिला उत्थान के प्रयासों के लिए जाना जाता है। मूलतः टिहरी गढ़वाल के थान गांव चंबा निवासी डोभाल परिवार क्षेत्र का प्रतिष्ठित परिवार है। गिरिजा देवी के पति स्व. भगवती प्रसाद डोभाल उत्तर प्रदेश में उच्च अधिकारी रहे। कोविड-19 लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में परिजन व घनिष्ठ मित्र ही सीमित संख्या में शामिल हुए। गिरजा देवी के निधन पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एएन पुरोहित, यूकोस्ट संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल, वाडिया इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक डॉ बीआर अरोड़ा, स्पेक्स के निदेशक डॉ बृजभूषण शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, समाजसेवी व उद्योगपति राकेश ओबराय ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *