Fri. Nov 22nd, 2024

आयुष्मान की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सम्मानित

-मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदान किया सम्मान। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार धवन ने प्राप्त किया प्रशस्ति पत्र

देहरादून (dehradun)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat) ने अटल आयुष्मान उत्तरखण्ड योजना (atal ayushman yojna) के तहत उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को सम्मानित (awarded) किया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार धवन (Dr Anilumar dhawan) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
राज्य के निजी अस्पतालों में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सर्वोत्तम सेवाएं देने में अव्वल रहा है। योजना के तहत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल अटल आयुष्मान योजना के तहत किया 35 हजार लोगों का निशुल्क इलाज

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार धवन (Dr Anil Kumar dhawan) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 25 दिसम्बर 2018 से अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के इलाज शुरू किया। अब तक 35000 से अधिक मरीज अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार का लाभ उठा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने की श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सराहना

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अकेला ऐसा राज्य है, जहां 25 लाख परिवारों को अटल आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने योजना के कार्यान्वयन के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सराहना की। जरूरतमंद मरीजों तक योजना के लाभ पहुंचाने के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उत्कृष्ट योगदान की मुख्यमंत्री ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के राज्य नोडल अधिकारी जेसी पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *