श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति ने रजिस्ट्रार सुधीर बुडाकोटी को पद से हटाया
-श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कुलसचिव को पद से हटा दिया है। इसकी सूचना पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भी भेजी गई है। बुडाकोटी पर कई आरोप हैं
देहरादून (dehradun)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल (shridev suman university Tehri garhwal) के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी (vice chancellor Dr pp Dhyani) ने कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी (registrar Sudhir budakoti) को पद से हटा दिया है। उन्होंने कुलसचिव को हटाए जाने की सूचना पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव को भी भेज दी है।
कुलसचिव सुधीर बुडाकोटी पर कुलपति के बजाय सीधे शासन के अधीन काम करने, बिना अनुमति विवि से गायब रहने, जवाब-तलब के बाद भी उपस्थित होकर स्पष्टीकरण न देने और अपने पहले कार्यकाल में कुलपति की तैनाती से पूर्व खुद के लिए 10 हजार ग्रेड-पे निर्धारित कर आहरण करने सहित कई आरोप हैं।कुलपति की ओर से कूछ दिन पूर्व बुडाकोटी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन, बुडाकोटी ने कुलपति को स्पष्टीकरण नहीं दिया। वह विश्व विद्यालय तक में उपस्थित नहीं हुए। जिस कारण कुलपति ने सीधे उनको हटाने के आदेश जारी कर दिए।