श्री गुरु सिंह सभा के विरुद्ध हो रहा भ्रामिक प्रचार, असामाजिक तत्वों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून की 20 दिसंबर को गठित हुई नई कार्यकारणी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं, जनरल सेक्रेटरी गुलजार सिंह ने कुछ लोगों पर सभा के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है।
गुलजार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग माहौल खराब करने के उद्देश्य से संस्था श्री गुरु सिंह सभा की मेंबरशिप व चुनाव को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। 23 दिसम्बर 2020 को गुरुद्वारा परिसर में अनैतिक/अवैध कार्य किया गया, जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई। प्रशासन ने अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही नवगठित प्रबंधक समिति को आश्वासन दिलवाया है कि आगे से असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। गुलजार सिंह ने कहा कि श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह राजन व उनकी पूरी कार्यकारिणी ने अपना पद ग्रहण कर लिया है। कार्यकारिणी 27/12/2020 को मेंबर बनाने के भ्रामक प्रचार की घोर निंदा करती है। साथ ही साध संगत को ऐसी मिथ्य प्रचार से भ्रमित न होने की विनती करते हैं। श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की ओर से विधिवत संविधान के अंतर्गत जब भी मेंबरशिप खोली जाएगी, उसकी विधिवत सूचना दी जाएगी।