Fri. Nov 22nd, 2024

श्रीनगर बनेगा नगर निगम, ऋषिकेश नगर निगम की सीमा में होगा विस्तार

-मदन कौशिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक (meeting) ली। नगर निगम, नगर पालिका विस्तार व नए निकाय बनाने के संबंध में जिला अधिकारियों से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

देहरादून (dehradun)। राज्य सरकार (state government) ने उत्तराखंड में कुछ नए नगर निकाय बनाने जा रही। श्रीनगर (shrinagar) को नगर निगम (Nagar Nigam) बनाया जा रहा है। वहीं, ऋषिकेश नगर निगम की सीमाएं बढ़ाई जा रही हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


मदन कौशिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से बैठक (meeting) ली। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका विस्तार व नए निकाय बनाने के संबंध में जिला अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

हरिद्वार जनपद में भगवानपुर नगर पालिका में सीमा विस्तार होगा। जबकि, इमलीखेडा, रामपुर, पाडली गुर्जर और ढण्डेरा को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव है। इसी तरह, उधम सिंह नगर में लालपुर, सिरोरीकला व नगला, बागेश्वर में गरुड़ और पौड़ी गढ़वाल में थलीसैंण को भी नगर पंचायत बनाया जना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *