Thu. Dec 18th, 2025

यूनाइटेड सिख फ़ेडरेशन के पदाधिकारी डीजीपी अशोक कुमार से मिले

प्रतिनिधिमंडल ने नववर्ष की शुभकामनाएं और डीजीपी नियुक्त होने पर कुमार को बधाई दी। संस्था की ओर से भेंट किया स्मृति चिन्ह

देहरादून (dehradun)। यूनाइटेड सिख फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार (dgp Ashok Kumar) से मुलाकात की। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं और डीजीपी नियुक्त होने की कुमार को बधाई दी। साथ ही संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
फेडरेशन के अध्यक्ष (federation president) अमरजीत सिंह (amarjeet Singh) ने कहा डीजी उत्तराखंड लॉ एंड ऑर्डर के रूप में अशोक कुमार ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। अब डीजीपी बनने पर प्रदेश के लोग उनसे आशा करते हैं कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और उत्तराखंड देश में शांति के लिए गिना जाएगा। डीजीपी से मिलने वालों ने हरिंदर सिंह अमन, कार्तिक चांदना, बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, गुरासीस सिंह, सलोनी वालिया, कुलमीत सिंह, वरणजोत सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *