यूनाइटेड सिख फ़ेडरेशन के पदाधिकारी डीजीपी अशोक कुमार से मिले
प्रतिनिधिमंडल ने नववर्ष की शुभकामनाएं और डीजीपी नियुक्त होने पर कुमार को बधाई दी। संस्था की ओर से भेंट किया स्मृति चिन्ह

देहरादून (dehradun)। यूनाइटेड सिख फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार (dgp Ashok Kumar) से मुलाकात की। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं और डीजीपी नियुक्त होने की कुमार को बधाई दी। साथ ही संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
फेडरेशन के अध्यक्ष (federation president) अमरजीत सिंह (amarjeet Singh) ने कहा डीजी उत्तराखंड लॉ एंड ऑर्डर के रूप में अशोक कुमार ने बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। अब डीजीपी बनने पर प्रदेश के लोग उनसे आशा करते हैं कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और उत्तराखंड देश में शांति के लिए गिना जाएगा। डीजीपी से मिलने वालों ने हरिंदर सिंह अमन, कार्तिक चांदना, बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, गुरासीस सिंह, सलोनी वालिया, कुलमीत सिंह, वरणजोत सिंह आदि शामिल रहे।
