Fri. Nov 22nd, 2024

सुरंग आर पार, मेडिकल टीम अंदर गई, कुछ मजदूरों को निकाला बाहर

दीपावाली के दिन से उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं। सुरंग का रास्ता आर पार हो गया है। सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम पहुंच गई है। मजदूरों के परिजनों को भी सुरंग के पास बुलाया है। कुछ मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है। टीम का कहना है कि यदि किसी मजदूर की तबीयत खराब लगेगी तो तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा जाएगा।

दूसरी तरफ, श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं। जबकि, सुरंग के पास लोग श्रमिकों के लिए मालाएं लेकर पहुंच गए हैं।

सूचना है कि कुछ मजदूरों को पाइप से बाहर निकाला गया है। मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर है। कुछ परिजनों को भी वहां बुलाया। मेडिकल टीम मजदूरों का चेकअप कर रही है।

सुरंग के अंदर पहुंचे मुख्यमंत्री

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह सुरंग से बाहर निकले हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग के अंदर दाखिल हुए हैं।

खुली सुरंग तो झूम उठे मजदूर

सुरंग के अंदर ड्रिलिंग करने वाली ऑगर मशीन के ऑपरेटर शंभू मिश्रा ने बताया कि एक बजकर 50 मिनट पर जब पाइप आर-पार हुआ तो अंदर फंसे मजदूर खुशी से झूम उठे। उन्होंने हाथ हिलाकर खुशी जताई।

बाबा बौखनाग की रही असीम कृपा : मुख्यमंत्री

सिलक्यारा सुरंग में सफलतापूर्वक पाइप डालने पर मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू टीमों को बधाई दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा रही। करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना व रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *