दून विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने ‘स्लोगन राईटिंग’ प्रतियोगिता में दिखाया हुनर
-नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया गया आयोजन।प्रतियोगिता का विषय ‘जल एवं नदियाँ संरक्षण’ रहा
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज (मंगलवार) दून विश्वविद्यालय में ‘स्लोगन राईटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व विद्यालय के अलावा एमजीआर स्कूल के 5 छात्रों ने अलग-अलग आयु वर्ग में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का विषय ‘जल एवं नदियाँ संरक्षण’ रहा। प्रतियोगिता के विजेताओंं के विश्वविद्यालय वर्ग में
प्रथम प्रियांशी भण्डारी, द्वितीय तुशिता अग्रवाल व तृतीय यशस्वी जोशी रही। जबकि, विद्यालय वर्ग में प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय नेहा कम्बोज और तृतीय मानसी पाल व डाॅली रानी रही। इस दौरान डाॅ रीना सिंह, डॉ सुनीत नैथानी, डॉ नितिन कुमार, डॉ इंदु गौतम, डॉ जयती नैथानी आदि मौजूद रहे।
चुने गये स्लोगन
जल संरक्षण एक ही नारा कल सुंदर हो हमारा, आओ मिलकर जल को बचाए कल को अपने और सुंदर बनायें, हमारे दिल में है तिरंगा हम साफ करेंगे गंगा आदि।