स्मार्ट क्लास में घोटाला, पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ हुआ एक्शन
-ई-लर्निंग (स्मार्ट क्लास) के लिए हुई खरीद में वित्तीय अनियमितता का शिकायत। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने लिया एक्शन। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत को पद से हटाने के निर्देश
देहरादून। पौड़ी जनपद में ई-लर्निंग (स्मार्ट क्लास) के लिए हुई खरीददारी में वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश के बाद रावत को पद से हटा दिया गया है।
पौड़ी जनपद में विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विद्यालयों में ई-लर्निंग के लिए सामान खरीदा गया। उस खरीददारी में वित्तीय अनियमितता उजागर हुई। वित्तीय अनियमितता के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरे राम यादव और अशासकीय विद्यालय पटल सहायक दिनेश गैरोला का नाम सामने आया। मदन सिंह रावत क्लास वन ऑफिसर हैं, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए विभाग ने शासन से अनुमति मांगी थी। शिक्षा सचिव के रावत के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दे दी है।

अशासकीय विद्यालय प्रबंधन एसोसियेशन ने उजागर किया घोटाला
अशासकीय विद्यालय प्रबंधन एसोसियेशन ने स्मार्ट क्लास के नाम पर हुए घोटाला (वित्तीय अनियमितता) उजागर किया। एसोसियेशन ने गत 8 जनवरी को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से स्मार्ट क्लास में वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत की थी। उसके बाद मामले में कार्रवाई हुई।

स्मार्ट क्लास के नाम की गई वित्तीय अनियमितता बहुत ही गंभीर मामला है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री उत्तराखंड
