Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में बर्फबारी: चांदी की हुई उत्तराखंड की पहाड़ियां, बर्फबारी से बढ़ी ठंड

-नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर में ऑरेंज अलर्ट तो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व टिहरी में येलो अलर्ट किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंड पड़ने के भी आसार हैं।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मौसम की करवट के साथ ही उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से ढक गई है। कुमाऊं(गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर में ऑरेंज अलर्ट तो देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व टिहरी में येलो अलर्ट किया है।

उत्तराखंड में ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी जारी है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। कुमाऊं में नैनीताल, भीमताल सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। जबकि, चमोली जनपद के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। मसूरी में भी बर्फबारी हो रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के बदलने कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्रों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ ही भारी बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट है।

गढ़वाल-कुमाऊं में बढ़ी ठंड

नैनीताल में बर्फबारी के बाद पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। वहीं, चमोली जनपद में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है।

50 से अधिक गांव बर्फ से ढक

बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गोरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी के अलावा नीती व माणा घाटी के गांवों में भी जमकर बर्फबारी हुई। चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं।

रास्ते, खेत खलिहान सब बर्फ से ढके

पाणा, ईराणी, लोहाजंग, सुतोल, कनोल, रामणी, सुरांईथोटा, भल्लगांव, तोलमा आदि गांवों में सुबह से ही बर्फबारी सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। गांवों के पैदल रास्ते, खेत खलियान सब बर्फ से ढक गए हैं। इससे विधानसभा चुनाव प्रचार धीमा पड़ गया है। वहीं, बाजारों में सन्नाटा है।

मसूरी में जमकर बर्फबारी

मसूरी शहर में सुबह ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। पर्यटक स्थल बुरांशखंडा में जमकर बर्फ गिरी। जिसके चलते यहां खड़े वाहन भी बर्फ से ढक गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *