उत्तराखंड में दूसरे दिन भी बारिश-बर्फबारी, उमड़े पर्यटक
-मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से संवेदनशील है। राजधानी दून में 11 मिलीमीटर बारिश हुई है। आपदा के लिहाज से अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में आज (शुक्रवार) को दूसरे दिन भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चारधाम सहित सभी ऊंची वादियां बर्फ से ढक गई हैं। राजधानी देहरादून और आसपास के ज्यादातर इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही है। मसूरी और आसपास की पहाड़ियों से चलने वाली ठंडी बर्फीली हवाओं के कारण पूरी दून घाटी में भीषण ठंड हो रही है। चमोली जनपद में बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली सहित 200 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं।
रुद्रप्रयाग में दो दिन से हो रही बारिश से जिले के 60 से अधिक गांवों में दो से तीन फीट बर्फ जमने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारनाथ, मद्महेश्वर व तुंगनाथ घाटी के ऊपरी गांवों में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ। धुमाकोट में पौड़ी धुमाकोट काशीपुर हाईवे नेशनल हाईवे पर बर्फबारी से यातायात प्रभावित हो गया है। नैनीताल में शुक्रवार की सुबह फिर बर्फबारी हुई है। मुक्तेश्वर में लगभग डेढ़ फीट बर्फ जम गई है। मुनस्यारी नगर में एक फिट बर्फ जमी हुई है।
बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों की भीड़
बर्फबारी देखने के लिए मसूरी, धनोल्टी, चकराता, नैनीताल, औली सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ रही है। जिसके चलते जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो रही है। नैनीताल जाने के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। जिस कारण काठगोदाम सड़क पर लगातार जाम में वाहन फंस रहे हैं। काठगोदाम से लेकर नैनीताल-भीमताल मार्ग पर जगह-जगह जाम लगने के कारण रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित हो गया है।इसके चलते हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेशन पर नैनीताल जाने के लिए यात्री परेशान है। कई जगह बारिश से जलभराव की स्थिति है। हल्द्वानी में रात से हो रही बरसात के चलते एमबीपीजी कॉलेज निर्वाचन कार्यालय के मैदान में जलभराव हो गया है। चंपावत और लोहाघाट की विद्युत सेवा पिथौरागढ़ कंत गांव के पास भारी बर्फबारी से बाधित हो गई है।
हरिद्वार क्षेत्र में 28 एमएम बारिश
बीते 48 घंटे में हरिद्वार क्षेत्र में 28 एमएम बारिश हो गई। शुक्रवार को पूरे दिन रूक-रूककर बारिश होने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के चलते तापमान सामान्य रहने के बाद भी शाम को शीत लहर चली। शाम होते ही लोग घरों में कैद हो गए। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। हरिद्वार और देहात इलाकों में बारिश से कई जगहों पर जलभराव हुआ। हवा चलने से बिजली की आपूर्ति बाधित रही। बारिश होने से लोग घरों से बेवजह बाहर निकलने से बचते रहे। जिससे बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में गिनती भर लोग सड़कों पर दिखे। खुले आसामन के नीचे जीवन यापन करने वालों ने अलाव का सहारा लिया।
आदिबदरी क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप