सेवा पखवाड़े पर शास्त्रीनगर खाले में स्थाई प्रकल्प सिलाई केंद्र का शुभारंभ
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भारत विकास परिषद द्रोण शाखा देहरादून कि ओर से संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर सेवा पखवाड़े में सिलाई का स्थाई प्रकल्प सिलाई केंद्र का शुभारंभ शास्त्री नगर खाले में किया गया।
शाखा अध्यक्ष मधु मारवाह ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि महिला बाल विकास प्रोजेक्ट एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को एनीमिया के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ता डॉ सुषमा दत्ता ने रखी गई। डॉ सुषमा दत्ता ने महिलाओं को बताया कि कैसे समय-समय पर खून की जाँच करानी चाहिए। अपने ख़ान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में सभी को लोहे की कढ़ाई में खाना बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी को गुड़ चना दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ सुषमा दत्ता को समाज में सराहनीय कार्य करने के लिए राष्ट्रीय धनवंतरी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीजनल मंत्री सविता कपूर, महिला संयोजिका मधु राय, सुभाषिनी डिमरी, सुषमा जैरथ, डिंपल अग्रवाल, जितेंद्र दंडोना, पूनम लूना, अनिल वर्मा, दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान की अध्यक्ष शुभा, समिधा गौरांग, कौलागढ़ के पार्षद नरेश भटनागर आदि मौजूद रहे।