Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानाचार्यों की नियुक्ति पर तत्काल लगे रोक, मुख्यमंत्री से मिले पदाधिकारी

-उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) से मुलाकात की और मांगों से सबंधित ज्ञापन (gyapan) सौंपा

देहरादून (dehradun)। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद (uttranchal pradhanacharya Parishad) ने राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों (principles) की नियुक्ति पर तत्काल (stop the appointment) रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) से मुलाकात की और उन्हें मांगों से सबंधित ज्ञापन (gyapan) सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा सचिव (education secretary) ने प्रभारी प्रधानाचार्य के स्थान पर सीधी भर्ती से एक महीने के अंदर प्रधानाचार्य नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। इस पर आदेश पर रोक लगाई जाए। साथ ही कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य के लिए अधिनियम एवं विनियम में संशोधन का प्रस्ताव शासन की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मंगाया जाय और सेवारत प्रभारी प्रधानाचार्य की अर्हता के आधार पर शिथिलता प्रदान करते हुए उन्हें पदोन्नति फी जाए। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि शिक्षा मंत्री व सचिव शिक्षा को कार्यवाही के लिए निर्देश देंगे।
ज्ञापन देने में उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सुयाल, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, आरसी शर्मा बन्नू इंटर कॉलेज और दिनेश चंद्र डोबरियाल श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज मथुरावाला देहरादून आदि शामिल थे।

उक्त के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी अलग से एक ज्ञापन दिया गया।

-जूनियर हाई स्कूल से हाई स्कूल में पदोन्नत प्रधानाध्यापकों को भी इसी प्रकार डाउनग्रेड पदोन्नति का अनुमोदन दिलाने के लिए निर्देशित किया जाए

-राजकीय की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी अटल आयुष्मान योजना लागू की जाए

– अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की कार्यवाही को जल्द लागू किया जाए

-अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में वेतन का बजट निश्चित समय से निर्गत किया जाए।

-राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी नवीन सामूहिक योजना का लाभ देने देने के लिए कार्रवाई की जाए

कृषि मंत्री को भी दिया ज्ञापन

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्रधानाचार्यो को यथास्थिति बहाल करने और संशोधन करने के लिए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को भी उनके निवास पर जाकर ज्ञापन दिया। कृषि मंत्री ने शिक्षा सचिव से फोन कर उसने मांग को लेकर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *