Mon. Nov 25th, 2024

5500 छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, जल्दी करें आवेदन

-ऑनलाइन आवेदन करने और सभी प्रक्रिया पूरी करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र, सभी स्कैण्ड दस्तावेज मूल प्रमाण पत्रों सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में जमा कराना आवश्यक। जो सैनिक कल्याण कार्यालय में दस्तावेज जमा नहीं कराएगा, उसका ऑनलाइन भरा गया आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।

देहरादून। पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों के लिए व्यवसायिक कोर्सेज की प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति 2020-21 के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्रा केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.Ksb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत 5500 छात्र-छात्राओं का चयन होना है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीके कौशिक ने बताया कि योजना में छात्र की 2500 रुपए और छात्रा को 3000 रुपए प्रतिमाह (वर्षभर में) अनुदान दिया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी व आवेदन भरने की प्रक्रिया उक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र, सभी स्कैण्ड दस्तावेज मूल प्रमाण पत्रों सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में जमा कराना आवश्यक है। जो सैनिक कल्याण कार्यालय में दस्तावेज जमा नहीं कराएगा, उसका ऑनलाइन भरा गया आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन करने और सभी प्रक्रिया पूरी करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है। इसलिए छात्र छात्राएं तय समय पर आवेदन कर दस्तावेज जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *