छात्र-छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस पर चलाया स्वास्थ्य जागरुकता अभियान
-एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं ने ग्राम छारबा में निकाली जागरूकता रैली, चलाया सफाई अभियान
देहरादून (dehradun)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (nss unit) (राजकीय इंटर कॉलेज छरबा) (government inter college charba dehradun) से जुड़े छात्र-छात्राओं (students) ने विश्व एड्स दिवस (AIDS Day) पर मंगलवार (आज) ने स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाली। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया।
अभियान के तहत ग्राम छरबा में स्वच्छता अभियान के साथ ही एड्स व कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रशासन ने निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गई। वहीं, रक्तदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने सभी से स्वच्छता बरतने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने अभियान का नेतृत्व कर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। प्रतिभाग करने वालों में मुख्य आयशा प्रवीण, मुस्कान मलिक, शाहनाम, अजय कुमार, निशांत सिंह, उज्जवल वर्मा, शिक्षक मनमोहन सिंह चौहान, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।