Sun. Nov 24th, 2024

विज्ञान के छात्र आएंगे कालेज, अन्य के पास घर बैठे पढ़ाई का ऑप्शन, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने दिए निर्देश

-उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए अधिकारियों को निर्देश, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में होगी पढ़ाई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लिया निर्णय

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उच्च शिक्षा संस्थानों व महाविद्यालयों में विज्ञान वर्ग व प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राएं कालेज आकर (ऑफलाइन) पढ़ाई कर सकते हैं। जबकि, अन्य विषयों के छात्र-छात्राएं घर बैठे (ऑनलाइन) पढ़ाई कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के पास दोनों ऑप्शन हैं। यह बात उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि covid-19 के कारण पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड़ में कराने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव को इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने को कहा गया है, ताकि राज्य के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में दोनों मोड में पढ़ाई जारी रखी जा सकेगी।

कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक करेंगे मानीटरिंग

दोनों मोड में पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति मॉनिटरिंग करेंगे। जबकि, राजकीय महाविद्यालय स्तर पर निदेशक उच्च शिक्षा मॉनिटरिंग कर शासन को प्रत्येक महीने रिपोर्ट भेजेंगे। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने संस्थान की रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *