छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। छात्रसंघ चुनाव न होने के विरोध में डीएवी पीजी कॉलेज के सभी छात्र संगठनों ने कालेज के मुख्य द्वार पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका।
छात्र नेता उदित थपलियाल ने बताया कि छात्र पिछले 8 दिनों से कालेज में धरने पर बैठे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिलने का समय मांगा गया था। लेकिन, उन्होंने छात्रों की समस्याएं सुनने में कोई रुचि नहीं ली। उच्च शिक्षा मंत्री के व्यवहार सेे आक्रोशित होकर छात्रों ने आज उनका पुतला दहन किया।
थपलियाल के कहा कि छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं को मंच देने का कार्य करता है। इसे धीरे धीरे खतम किया जा रहा है। सरकार ने जब सभी रेलियों, जनसभाओं से संख्या का प्रतिबंध हटा दिया है तो छात्रसंघ चुनाव ही क्यों नहीं? सभी छात्र संगठन छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में छात्र उग्र होकर धन सिंह रावत के आवास घेराव करते हुए सड़कों पर निकलने में भी पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन करने वालों में आकिब अहमद, हनी सिसोदिया, सुमित श्रीवास्तव, गोविंद रावत, सुमित कुमार ऋषभ मल्होत्रा, अभिषेक ममगाईं, सिद्धार्थ अग्रवाल, सोनाली आदि छात्र शामिल थे।