दून विश्वविद्यालय में हंगामा, छात्रों ने शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर
-हॉस्टल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए विवि में छात्र आंदोलित हैं। शुक्रवार को चीफ प्रॉक्टर ने पूर्व अध्यक्ष का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जिससे हंगामा हुआ।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath new)। दून विश्वविद्यालय में हॉस्टल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए छात्र कई दिनों से आंदोलित हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया, जब शिक्षक ने धरना स्थल पर आए और उन्होंने वीडियो बना रहे छात्र का मोबाइल फेंक दिया। नौबत हाथापाई की आ गई। किसी तरह मामला शांत हो गया। लेकिन, छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र सिंह चौहान ने बायपास चौकी में तहरीर दी है।
सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विवि प्रशासन लगातार छात्रों को धमका रहा है। आज यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर सुरेन्द्र बलवंत सिंह ने पूर्व अध्यक्ष के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फेंक दिया। क्योंकि, छात्र वीडियो बना रहे थे। उन्होंने छात्रों साथ हाथापाई की भी कोशिश की। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई और उनसे कारवाई की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि छात्रों की मेस और कैंटीन ठीक से नहीं चल रही है। कुछ बुनियादी जरूरतें जैसे मैस में उचित भोजन, स्वच्छता, उचित नियम, समय पर कक्षाएं और परीक्षाएं आदि को लेकर कुछ छोटी-छोटी मांगें हैं। लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन इनका समाधान नहीं कर रहा है। अब कालेज प्रशासन छात्रों को पुलिस की धमकी दे रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय अपने ही एकाधिकार में व्यस्त है। अपने लोगों को संकाय में भर्ती किया जा रहा है, जो पात्र भी नहीं हैं। नियमों की अनदेखी करते हुए मेस और कैंटीन का संचालन भी अपने लोगों से करवाया जा रहा है।