‘सुप्रभात… शुभ विचार’
‘शब्द रथ’ पर हम आज से एक नया कालम ‘शुभ प्रभात… सुविचार’ शुरू कर रहे है। सर्वविदित है कि सनातन शास्त्रों में ज्ञान का अथाह भंडार है। हमारे सारे सनातन शास्त्र, वेद व पुराण आदि संस्कृत में हैं। जिसे वर्तमान में अधिकतर लोग पढ़ नहीं पाते, पढ़ भी लें तो उसका अर्थ नही समझ पाते।
‘शुभ प्रभात… सुविचार’ कालम में शास्त्रों से ही बात ली जाएगी। किसी श्लोक व पंक्ति को अनुवाद सहित पाठकों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। कालम की सामग्री पंडित पंकज शास्त्री जी (केदारनाथ हिमालय) की होगी।