रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुभाष चौहान ने स्कूलों में बांटे मास्क व साबुन
-डोईवाला विकासखंड के विद्यालयों में दी कोविड 19 से बचाव की जानकारी
देहरादून (Dehradun)। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (DM Dr Ashish Kumar Srivastava) के निर्देश पर जिला रेडक्रास सोसायटी (red cross society) देहरादून के सचिव सुभाष सिंह चौहान (secretary Subhash Singh Chauhan) ने कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में विकासखंड डोईवाला के विद्यालयों में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साबुन कर मास्क भी बांटे।
चौहान ने बुधवार को सबसे पहले राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भानियावाला में छात्र छात्राओं, शिक्षकों स्थानीय लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए। आपदा से निपटने व बचाव में रेडक्रास की ओर से किये जा रहे कार्य की भी जानकारी दी। स्कूल के बच्चों को साबुन व मास्क दिए गए। प्रधानाध्यापक विजय बहादुर (hed master Vijay Bahadur) ने सुभाष चौहान का धन्यवाद दिया। इससे पूर्व शिक्षिकाओं मीना रानी व शशिप्रभा ने चौहान पौधा देकर स्वागत किया।
कोविड से बचाव की आदत डालना जरूरी
सुभाष चौहान ने राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालतप्पड़ में ग्राम प्रधान माजरीग्रांट अनिल पाल, उपप्रधान राम चन्द्र, वार्ड मेम्बर मुकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष किशन चौधरी के साथ बच्चों को साबुन व मास्क बांटे। चौहान ने कहा कि सामग्री देने का उद्देश्य सहायता के साथ ही कोविड-19 से बचाव के तरीकों को अपनाने की आदत डालना है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकुमार, संदीप रावत, बसंती देवी, पूनम कुमार, तपस्या सती, रविन्द्र सिंह पुण्डीर, उमेश चौहान, वेद प्रकाश कोठियाल आदि मौजूद रहे। चौहान ने बताया कि दोनों विद्यालयों में लगभग 160 बच्चों में साबुन व मास्क दिए गए।
रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता ली
रेडक्रास सोसायटी की भूमिका व कार्यों से प्रभावित होकर उमेश चौहान, वेद प्रकाश कोठियाल, विजय बहादुर, राजकुमार पाल, संदीप रावत ने रेडक्रास की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। सचिव सुभाष चौहान ने नये बने सदस्यों स्वागत किया।