उत्तराखंड हाइकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन करेगी अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद
-हाईकोर्ट में 31 मई से 4 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड हाईकोर्ट में 31 मई से 4 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। जबकि, 5 जून को शनिवार व छह जून को रविवार होने के कारण हाईकोर्ट अब 7 जून सोमवार को खुलेगा। वहीं, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोरोना के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है और उसके लिए कमेटी गठित की हैं।
अधिवक्ता आरपी नौटियाल की अध्यक्षता में कोविड हेल्प कमेटी गठित
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी नौटियाल की अध्यक्षता में कोविड हेल्प कमेटी गठित की है। कमेटी कोविड अवधि में आर्थिक तंगी से जूझ रहे जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद दिए जाने पर विचार करेगी। कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई।बैठक में तय हुआ कि बार एसोसिएशन उन जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद देगी जो वर्ष 2015 से लगातार हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे अधिवक्ताओं को अपने सीनियर के नाम का भी जिक्र करना होगा।
आर्थिक मदद के लिए आवेदन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के नाम से ईमेल के जरिये या बार एसोसिएशन के क्लर्क राजेंद्र अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा। आवेदन के साथ जूनियर अधिवक्ता को अपनी बैंक डिटेल, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भी देना होगा। कोविड हेल्प कमेटी में अधिवक्ता रवींद्र बिष्ट, अतुल बहुगुणा, आलोक मेहरा, प्रभा नैथानी को शामिल किया गया है। इस कमेटी की अगली बैठक एक जून को होगी।
गौरतलब है कि जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद देने के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने कल सुनवाई की थी। कोर्ट ने सरकार से मामले में जवाब मांगा है। इसकी अगली सुनवाई 11 जून को होनी है। याचिका देहरादून के अधिवक्ता अमित वर्मा और हल्द्वानी के चन्द्रशेखर जोशी की ओर से दायर की गई है।