पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के फेफड़ों में पाया गया कोविड संक्रमण, आईसीयू में भर्ती
-बहुगुणा को बीती आठ मई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। उन्हें बीते 15 दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत थी। वह बीते 23 अप्रैल से अस्वस्थ चल रहे हैं। एम्स में कोविड जांच में वे पॉजिटिव मिले थे।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। ऋषिकेश एम्स में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के फेफड़ों में कोविड संक्रमण पाया गया है। बहुगुणा की स्थिति नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। पैरों में सूजन के बाद डाक्टरों ने उन्हें मंगलवार को कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया था। उनका ब्लड शुगर लेवल व ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है।
गौरतलब है कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को बीती आठ मई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। उन्हें बीते 15 दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत थी। वह बीते 23 अप्रैल से अस्वस्थ चल रहे हैं। एम्स में कोविड जांच में वे पॉजिटिव मिले थे।
गत सोमवार की रात सुंदर लाल बहुगुणा को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। पहले उनको आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन, बाद में उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट के बाद फिलहाल उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 97 प्रतिशत है। उन्हें एनआरबीएम मास्क से ऑक्सीजन दी जा रही है।
हरीश थपलियाल ने बताया कि सुंदर लाल बहुगुणा हृदय रोग, डायबिटीज व हाईपरटेंशन के रोगी भी हैं। करीब 20 साल पहले उनके हार्ट में दो स्टंट लग चुके हैं। तभी से वे दवाएं ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह बिस्तर पर हैं। कार्डियॉलोजी विभाग के चिकित्सकों ने मंगलवार दोपहर को उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया है।