Fri. Nov 22nd, 2024

सुरेन्द्र कुमार ने 242 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर किया उपवास

-आदेश का पालन नहीं कर रहा बीएसएनएल, कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर सुरेन्द्र कुमार अपने कचहरी स्थिति कार्यालय में किया उपवास, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुलवाया उपवास

देहरादून (dehradun)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार (surendra kumar) ने बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों (BSNL employees) को नियमित करने की मांग को लेकर उपवास किया। विभिन्न ट्रेड़ यूनियन (trade unions) से जुड़े नेता भी सुरेन्द्र कुमार को समर्थन देते हुए उनके साथ उनके कचहरी रोड़ स्थित कार्यालय में उपवास पर बैठे। दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत (ex CM Harish Rawat) ने कुमार का उपवास खुलवाया।


रावत ने कहा कि बीएसएनएल प्रबन्धन को अपने 242 कर्मचारियों को उपरोक्त आदेश का पालन करते हुए नियमित करना चाहिए। रावत ने कांग्रेस नेता सुरेन्द्र कुमार को कर्मचारियों के संघर्ष करने के लिये बधाई देते हुए और उपस्थित ट्रेड़ यूनियन से जुड़े नेताओं का आभार प्रकट करते किया। उन्होंने कहा कि वर्किंग क्लास को विभिन्न समस्याओं के लिये हमेशा साझा संघर्ष के लिये तैयार रहना चाहिए। वर्तमान में सरकारों के लिये संविधान व संसद के बनाये कानून के तहत काम करने वाली संस्थाओं का सम्मान न करना संविधान व संसद का अपमान है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 26 सितम्बर 2019 को केन्द्रीय इंड़स्ट्रीयल ट्रीबूनल के आदेश की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय संचार मंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी भेजी, उनसे बीएसएनएल के 242 कर्मचारियों को नियमित कराने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष की सेवा कर चुके कर्मचारियों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। चीफ जनरल मैनेजर उत्तराखंड सर्किल इस संबंध में ट्रीबयूनल के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे ह। पत्र में कहा गया है कि ट्रीबूनल ने सुनवाई कर बीएसएनएल कैजूवल वर्कर एण्ड़ कान्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन व बीएसएनएल प्रबन्धन के पक्षों को सुनकर व रिकार्ड़ कर सर्वोच्च न्यायालय, विभिन्न उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश में बीएसएनएल प्रबन्धन के विरुद्ध आईड़ी एक्ट के आधार पर अनफेयर लेबर प्रैक्टीस माना व 242 कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिये है। वर्तमान में न्याय के हित में है कि उपरोक्त कर्मचारियों को आईड़ी एक्ट के धारा 17 के आधार पर नियमित कर दिया जाय

डबल इंजन की सरकार कर रही खिलवाड़

उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार बीएसएनएल कर्मचारियों सहित अन्य केन्द्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उपवास में सीपीआई के सचिव समर भण्ड़ारी, जगदीश कुकरेती, एटक के महासचिव अशोक शर्मा, हाजी मंजूर अहमद बेग, बैंक यूनियन से एसएस रजवार, ड़ा जितेन्द्र भारती, एसपीएस चौहान, जयकृत कण्ड़वाल, सरदार पीएस सिंधू, कुलदीप प्रसाद डोबरियाल, चॉद थापा, आरएस दानू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *