सुशांत राजपूत मौत मामले में रोज नए खुलासे, पिठानी व नीरज से आज तीसरे दिन भी पूछताछ
शब्द रथ न्यूज। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज पांचवां दिन है। सीबीआई की जांच प्रतिदिन नया मोड़ ले रही है, कई तरह के नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सीबीआई विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। सीबीआई सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी भी कराएगी। सीबीआई ने सोमवार को कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से भी पूछताछ की थी, जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया था। आने वाले दिनों में सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से भी पूछताछ करेगी। सोमावार को रिया व उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन भेजने की चर्चा रही। लेकिन, अभी सीबीआई ने समन नहीं भेजा है।
नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से आज फिर पूछताछ
सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज को आज भी पूछताछ के लिए सीबीआई ने बुलाया है। दोनों से फिर डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, सीबीआई सुशांत के सीए संदीप श्रीधर व रिया के सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ कर रही है
ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
सुशांत की ऑटोप्सी व विसरा रिपोर्ट की जांच एम्स के डाक्टर की टीम दोबारा कर रही है। सोमवार को कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सीबीआई ने मामले में पूछताछ की थी। उसकी जानकारी भी सीबीआई ने डॉक्टर्स को दी है।
चारों गवाहों को एकसाथ बैठाकर होगी पूछताछ
सिद्धार्थ पिठानी व सुशांत के तीनों स्टाफ के बयानों में पूछताछ के दौरान भिन्नता पाई गई। ऐसे में सीबीआई उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। पहले दो- दो लोगों को आपस में बैठाया जाएगा, उसके बाद चारों से एकसाथ पूछताछ होगी। मिली जानकारी के अनुसार कई बार रीक्रिएशन व पूछताछ के बावजूद बयानों में 13 व 14 जून के घटनाक्रम को लेकर भिन्नता है। दूसरी तरफ, सीबीआई ने सोमवार को कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की थी। आज उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी।