किसान बिल को लेकर हंगामा करने वाले 8 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई, 7 दिन के लिए निलंबित
शब्द रथ न्यूज: किसान बिल को लेकर रविवार को हंगामा करने वाले 8 सांसदों पर कार्रवाई की गई है। इन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन शामिल हैं। सासंदों पर उपसभापति हरिवंश के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है।
रविवार को सदन में हुए हंगामे पर सभापति वैंकेया नायडू ने कहा कि राज्यसभा के लिए यह सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर फेंके, माइक को तोड़ दिया, रूल बुक को फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। नायडू ने कहा कि कितना शर्मनाक है कि उपसभापति को धमकी दी गई। उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। वैंकेया नायडू ने कहा कि सांसदों का यह व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया थोड़ा आत्मनिरीक्षण करें।
पेश होगा बिल
राज्यसभा में किसान बिल को लेकर हंगामें के बीच राज्यसभा में राज्यमंत्री राव साहेब दानवे तीसरे किसान बिल द एसेंशिएल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) बिल-2020 पेश करेंगे। सदन की कार्यवाही में ये तीसरे स्थान पर है। लेकिन, इससे पहले विपक्ष डिप्टी स्पीकर हरिवंश के खिलाफ दिए जा चुके नोटिस पर चर्चा की मांग कर सकता है। वहीं, सरकार के पक्ष से भी रविवार को हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ उनकी वीडियो क्लिपिंग दिखाते हुए कार्यवाही की मांग हो सकती है।
पंजाब में शुरू होगा रेल रोको आंदोलन
संसद में कृषि विधेयक पास होने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक पंजाब में रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा। एनडीए सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने कृषि विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए बड़ा फैसला लिया है। विधेयक लोकसभा में पारित होने के पहले अकाली दल कोटे से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।