परमहंस स्वामी रामतीर्थ के अमेरिका, जापान व मिश्र में दिए व्याख्यान अब पढ़ सकेंगे
–परमहंस स्वामी राम तीर्थ के व्याख्यान ‘स्वामी रामतीर्थ जीवन दर्शन’ में संग्रहित किए गए हैं। वसंत पंचमी के पावन पर्व पर पुस्तक का लोकार्पण नरेंद्रनगर राजमहल में हुआ
शब्द रथ न्यूज। संसार भर में वेदांत का प्रचार-प्रसार करने वाले परमहंस स्वामी रामतीर्थ के अमेरिका, जापान और मिस्र में दिए ओजस्वी व्याख्यानों को अब आमजन पढ़ सकेंगे। उनके व्याख्यान ‘स्वामी रामतीर्थ जीवन दर्शन’ में संग्रहित किए गए हैं। पुस्तक का विमोचन वसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेद्रनगर राजमहल में महाराजा मनुज्येंद्र शाह, बदरीनाथ रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी, टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी और ठाकुर भवानी प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया है।
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय करने के दौरान पूजन करते महाराजा मनुज्येंद्र शाह।
विमोचन के अवसर पर महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने कहा कि स्वामी रामतीर्थ के ओजस्वी व्याख्यानों से युवा पीढ़ी के मन मंदिर में देशप्रेम की भावना जागृत होगी। टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि स्वामी रामतीर्थ ने विदेशों में जाकर भारतीय संस्कृति व अध्यात्मवाद का शंखनाद किया। जिसके फलस्वरूप पश्चिमी जगत में भारतवर्ष के प्रति सम्मान बढ़ा और वेदांत दर्शन के प्रति आस्था जागृत हुई। भारतीय समाज के जागरूक प्रहरी स्वामी रामतीर्थ ने संपूर्ण मानव जाति को देशप्रेम की भावना, समाजवादी विचारधारा व नारी उत्थान आदि उदात्त भावनाओं से परिचित कराया। उनके युक्त महान कार्य के लिए दीर्घकाल तक भारतीय समाज उनका ऋणी रहेगा। पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वेदांत कोई मत या मजहब न होकर एक प्रकाश गृह है, जिसकी आवश्यकता हर आदमी को है। पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी और ठाकुर भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय समाज के जागरुक प्रहरी स्वामी रामतीर्थ ने चारित्रिक, मानसिक, शारीरिक, नैतिक, आध्यात्मिक विकास पर बल देकर इसकी महता प्रतिपादित की है।