Fri. Nov 22nd, 2024

माफिया के साथ मिलकर गंगा को बर्बाद करना चाहती है धामी सरकार: शिवानंद

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। मातृ सदन (हरिद्वार) के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा रक्षा के लिए फिर से आंदोलन का एलान कर दिया है। उन्होंने गंगा में खनन खोलने के विरोध में 14 दिसंबर से अनशन करने की घोषणा की है। मातृ सदन में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी शिवानंद ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार माफिया के साथ मिलकर गंगा को बर्बाद करना चाहती है। मातृ सदन के विरोध के बाद भी गंगा और उसकी सहायक नदियों में खनन की अनुमति दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से गंगा में खनन करने के लिए जो नीतियां बनाई जा रही हैं, उनमें पर्यावरण और गंगा रक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। केवल खनन करने के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं। यही कारण है कि गंगा से एक किलोमीटर के दायरे में भी स्टोन क्रशर लगाने को अनुमति दी गई है। जबकि, पहले गंगा के पांच किमी के दायरे में स्टोन क्रशर नहीं लगाए जा सकते थे।

शिवानंद सरस्वती ने कि गंगा में पूर्ण रूप से खनन खोलने के विरोध और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की संपत्ति की जांच कराने के लिए वह 14 दिसंबर से अनशन शुरू कर रहे हैं। वह दिन में महज चार गिलास सादा जल ग्रहण करेंगे। मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह जल त्यागकर अपने प्राण दे देंगे।

शिवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा रक्षा को लेकर मातृ सदन में 23-24 दिसंबर को गंगा रक्षा सम्मेलन होगा। जिसमें देशभर के गंगा भक्त सरकार की नीतियों और खनन बंद कराने के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। जिसके बाद देशभर में गंगा रक्षा के लिए अलख जागने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *