Sun. Nov 24th, 2024

OROP को लेकर पूर्व सैन्यकर्मियों से मिले राहुल, मोदी सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली। राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्षी दल राफेल मुद्दे पर किसी तरह से मोदी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। शनिवार को भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर वार किया। दरअसल, राहुल गांधी शनिवार सुबह कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व सैन्यकर्मियों से मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व जवानों के साथ उनकी वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे पर बात हुई। राहुल ने कहा, ‘पूर्व जवानों ने मुझसे साफ कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से ओआरओपी लागू नहीं किया गया है।’

वहीं, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में जवानों की शहादत को राहुल ने राफेल मुद्दे से जोड़ दिया। राहुल ने कहा, ‘सरकार की गलत रणनीति के कारण जम्मू-कश्मीर में स्थिति खराब हुई और इसकी कीमत हमारे जवानों को चुकानी पड़ रही है। राफेल मुद्दा भी इसी से जुड़ा है। अनिल अंबानी को कुछ ना करने के लिए 30 हजार करोड़ दिया जा सकता है, लेकिन हमारे जवानों को ओआरओपी नहीं दिया जा सकता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *