टी-एस्टेट बंजारावाला में लोगों का रहना हुआ मुश्किल, पार्क में अल-सुबह पहुंच जाते हैं हुड़दंगी
-हुड़दंगियों के कारण महिलाओं का अपने ही घर में रहना मुश्किल हो रहा है। हर वक्त के हो-हल्ले के कारण बच्चों की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है।
टी-एस्टेट बंजारावाला के पार्कों में बाहरी लोगों के हुडदंग के कारण पार्क के पास रहने वाले परिवारों का जीना मुश्किल हो गया। सुबह साढ़े पांच-छह बजे से लेकर रात 11-12 बजे तक पार्क में अराजक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। इससे परेशान होकर लेन नंबर-10 के निवासियों ने आज बैठक कर पार्क रखरखाव समिति गठित की। समिति ने निर्णय लिया है पार्क निश्चित समय के लिए ही खोला जाएगा और बाहरी तत्वों को पार्क में नहीं आने दिया जाएगा। समिति की ओर से सम्पूर्ण टी-एस्टेट के लोगों से क्षेत्र में अराजकता के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की गई है।
गौरतलब है कि टिहरी बांध विस्थापित आवासीय क्षेत्र टी-एस्टेट बंजारावाला में टिहरी बांध के ग्रामीण विस्थापितों के लिए उनकी टिहरी की जमीन (पंचायती/मंडाण चौक) के बदले में टीएचडीसी की ओर से तीन पार्क आवंटित हुए हैं। आवासीय कालोनी तीन भागों में विभाजित है और तीनों क्षेत्र के लिए अलग-अलग पार्क हैं। लेकिन, लेन नंबर 10 व 12 के बीच बने पार्क में अवांछित तत्वों की आवाजाही अधिक है।
पार्क में खुलेआम हो रही अश्लील हरकतें
लेन नंबर 10 व 12 के बीच बने पार्क में लंबे समय से बाहरी क्षेत्र से आने वाले अवांछित तत्वों की अराजक गतिविधियां बढ़ गई हैं। जिस कारण पार्क के आसपास रहने वाले परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है। वहां पर नशेबाजी का धंधा फलफूल रहा है। अराजक तत्व पार्क में रात को लड़कियों व औरतों (कालगर्ल) को लाकर खुलेआम अश्लील हरकतें कर रहे हैं। कई बार पार्क में यूज किए गए कंडोम पड़े रहते हैं।
पार्क में बना दिया बैटमिंटन कोर्ट
लेन नंबर 10 व 12 के बीच बने पार्क में मोहल्ले के बाहर से आकर कुछ लोगों ने बैटमिंटन कोर्ट बना दिया है। यह लोग सुबह 5.30-6.00 बजे पार्क में आकर हुडदंग शुरू कर देते हैं। इससे स्थानीय लोगों की सुबह ही शांति भंग हो जाती है। इनके हल्ले से सुबह के समय बच्चे पढ़ नहीं पाते। वहीं, लोगों की नींद भी खराब हो जाती है। बुजुर्ग लोगों व महिलाओं ने बैठक में अपना दर्द बयां किया। पार्क में हुडदंग का यह क्रम दिनभर चलता रहता है। इससे पार्क से सटे परिवार बहुत परेशान हैं। हुड़दंगियों ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन लोगों को लंबे समय से समझाने की कोशिश की जा रही है कि स्थानीय लोग परेशान हैं, इसलिए सुबह-सुबह बैटमिंटन खेलना बंद करो। लेकिन, यह लोग लड़ाई-झगड़े और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। गत रविवार स्थानीय निवासी पार्क की साफ सफाई कर रहे थे, इन्हें बैटमिंटन कोर्ट हटाने के लिए कहा गया तो यह उनका ही वीडियो बनाने लगे।
टी-एस्टेट बंजारावाला में पकड़ा गया था सेक्स रैकेट
कुछ महीने पहले टी-एस्टेट बंजारावाला में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। बाहरी लोग ही आकर मोहल्ले में सेक्स रैकेट चला रहे थे। पार्क में भी इस तरह की गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसलिए स्थानीय निवासी पार्क में अराजक तत्वों की आवाजाही का विरोध कर रहे हैं।
अराजक तत्वों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई
पार्क रख-रखाव समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ” ने कहा कि पार्कों के पास रहने वाले परिवार अराजक तत्वों से परेशान हैं। महिलाओं का अपने ही घर में रहना मुश्किल हो रहा है। हर वक्त के हो-हल्ले के कारण बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है। कई लोग रात दो बजे ड्यूटी से आते हैं। तीन बजे तक वह लोग सो पाते हैं। लेकिन, बाहरी लोग सुबह 5.30-6.00 बजे ही पार्क में आकर हुडदंग शुरू कर देते हैं। इनके लिए सबसे बड़ी परेशानी है। उन्होंने कहा कि पार्क में परेशानी खड़ी कर रहे लोगों को समझाया जा रहा है, यदि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।