टी-एस्टेट बंजारवाला के लोग अराजकता व समस्याओं के समाधान को हुए एकजुट
शब्द रथ न्यूज ब्यूरो (Shabd Rath News)। टी-एस्टेट बंजारावाला लेन नंबर 10 और 12 के निवासियों की रविवार को महावीर प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों लेन की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और सर्वसम्मति के समाधान का निर्णय लिया गया।
स्थानीय निवासियों ने समस्या रखते हुए बताया कि लेन नम्बर 10 और 12 में बाहरी लोगों के वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा हो गई है। कारगी चौक, चानचेक व अन्य जगह जाने वाले लोग मुख्य सड़क के बजाय इन दो लेन का प्रयोग कर रहे हैं। जबकि, यह सड़क सिर्फ इन लेन के निवासियों के लिए ही है। ऐसे में दिनभर बाहरी लोगों के वाहनों की आवाजाही के कारण समस्या बनी रहती है। दूसरी समस्या लेन नम्बर 10 और 12 के बीच पार्क को लेकर सामने आई। पार्क में बाहरी लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा बढ़ गई। इनमें अराजक तत्व भी शामिल हैं। पार्क को लेकर सबसे अहम समस्या यह उजागर हुई कि यहां बाहरी लोगों ने आकर बैटमिंटन कोर्ट बनाया हुआ है।ये लोग सुबह 5.30-600 बजे पार्क में आ धमकते हैं। इससे सुबह-सुबह ही यहां पर हुड़दंग शुरू हो जाता है। फिर दिनभर यह सिलसिला चलता रहता है। बैटमिंटन की आड़ में यहां पर कई तरह की अवैध गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और पार्क के आसपास वाले परिवार बहुत परेशान हैं।
आवासीय मकान पर बैंक का किया जाएगा विरोध
तीसरी समस्या लेन नंबर 10 में बने शुरुआती मकान के कारण हो रही है। मकान मालिक इसमें नहीं रहता और पूरा मकान किराए पर दिया गया है। इसमें मुख्य रोड की तरफ कोचिंग सेंटर व दुकानें आदि हैं। अब लेन के अंदर आवासीय कालोनी वाला हिस्सा बैंक को किराए पर दिए जाने का मामला उजागर हुआ है। जबकि, वहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। बैंक खुलेगा तो सारे वाहन गली के अंदर लोगों के घरों के आगे पार्क होंगे। ऐसे में उक्त मकान को बैंक पर किराए में दिए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया है।
सर्वसम्मति के लिया गया समाधान का निर्णय
उक्त समस्याओं पर गंभीर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि लेन नम्बर 10 और 12 में एक तरफ गेट लगाया जाएगा ताकि बाहरी वाहनों पर अंकुश लग सके। साथ ही कालोनी में सुरक्षा का भी इंतजाम हो सके। पार्क में अवैध रूप से बनाया गया बैटमिंटन कोर्ट भी सर्वसम्मति से हटाया गया। साथ ही तय किया गया कि पार्क में किसी भी तरह के खेल खेलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पार्क बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य के घूमने फिरने, योग, व्यायाम आदि के लिए ही होगा। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा व पार्क में अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों की समस्याएं जायज, करूंगा सहयोग: गणेश उनियाल
पार्षद प्रतिनिधि गणेश उनियाल ने कहा कि लेन नम्बर 10 और 12 के निवासियों की समस्याएं जायज हैं। पार्क में किसी तरह की अराजकता व अवैध गतिविधियां रोकने में वह स्थानीय निवासियों के साथ हैं। पार्क की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण में भी वह सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में बाहरी लोगों की आवाजाही को रोकना आवश्यक है। इस मामले में भी वह कालोनी वासियों के साथ हैं।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में पार्षद प्रतिनिधि गणेश उनियाल, नत्थी लाल पैन्यूली, सोबत सिंह भंडारी, बीके डंगवाल, डॉ यूएस चौहान, एचएस रावत, सुरेंद्र पडियार, जगमोहन राणा, अजय कुमार डोभाल, ऋषि राणा, अनिल डोभाल, महादेव प्रसाद भट्ट, राजेश डोभाल, शंकर सकलानी, रजत नौटियाल, रमेश नेगी, वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ” आदि मौजूद रहे।