Sat. Dec 20th, 2025

दो-दो बीवियां रखने पर गुरुजी को जाना पड़ा जेल, तीन साल की सजा

-आरोपी शिवप्रकाश के बिल्ला देवी से दो बच्चे हैं। जबकि, दूसरी पत्नी से चार बच्चे हैं। माननीय न्यायालय द्वारा शिवप्रकाश को भादंसं की धारा 494 में दोषी पाते हुए तीन साल की कैद और 2000 रुपए जुर्माना लगाया है।

strong>शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। सरकारी विद्यालय में तैनात गुरुजी को दो-दो बीबयां रखने के मामले में जेल जाना पड़ गया। पहली बीवी के कोर्ट में मुकदमा करने के बाद गुरुजी की गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामला कोटद्वार के झंडीचौड पश्चिमी निवासी शिवप्रकाश का है। वह सर्जरी विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनकी पत्नी विल्ला देवी निवासी सिम्मबलचौड ने शिवप्रकाश के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया। उन्होंने अपने पति पर सरकारी नौकरी में रहते हुए उन्हें अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया। मुकदमे की कार्रवाई में आरोप सही पाए गए।

शिव प्रकाश के बिल्ला देवी से दो बच्चे हैं। जबकि, दूसरी पत्नी से चार बच्चे हैं। माननीय न्यायालय द्वारा शिवप्रकाश को भादंसं की धारा 494 में दोषी पाते हुए तीन साल की कैद और 2000 रुपए जुर्माना लगाया है।

अभियुक्त की दूसरी शादी गणतंत्र दिवस के दिन होनी बताई गई है। जबकि, विद्यालय के अभिलेखों में आरोपी शिवप्रकाश का विद्यालय उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति पाई गई। आरोपी द्वारा पहली पत्नी को गुमराह और अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह किया। जिसकी सजा के तौर पर उन्हें तीन साल जेल में गुजारने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *