टिहरी और चंपावत के शिक्षक बैठे क्रमिक अनशन पर
प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और सभी स्तरों की पदोन्नति की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ आंदोलनरत है। इसी के तहत गुरुवार को क्रमिक अनशन पर टिहरी और चंपावत के पदाधिकारी बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और सभी स्तरों की पदोन्नति करने के लिए राजकीय शिक्षक संघ के बैनरतले क्रमिक जारी है। गुरुवार को क्रमिक अनशन में दो जनपद टिहरी-चंपावत के शिक्षकों व पदाधिकारी के बैठे हैं। इनमें जिला अध्यक्ष टिहरी दिलबर रावत, बुद्धि प्रसाद भट्ट जिला मंत्री टिहरी जगमोहन शर्मा जिला प्रवक्ता टिहरी, लक्ष्मण सिंह रावत जनपद संरक्षक टिहरी, संजय गुसाईं ब्लॉक उपाध्यक्ष भिलंगना, जगदीश अधिकारी जिला अध्यक्ष चंपावत, इंदुवर जोशी जिला मंत्री चंपावत अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष चंपावत कुलदीप चौहान आय व्यय निरीक्षक गढ़वाल मंडल, बिनोद गहतोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंपावत, गोविंद मेहता ब्लॉक मंत्री लोहाघाट आदि शामिल हैं।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने सरकार और शासन को चेताया है कि यदि यहां परीक्षा निरस्त नहीं होती है तो हम मजबूरन आंदोलन को उग्र करेंगे। उन्होंने धरने पर आए सभी शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका हितों पर कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा। प्रत्येक शिक्षक ही संगठन है। पद कोई महत्वपूर्ण नहीं है। वरिष्ठता का सम्मान होना चाहिए एक ही पद पर शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं, यह अन्याय है और इसे आगे नहीं सहा जाएगा। सरकार को सारे कोर्ट के मामले का निस्तारण करना चाहिए। संगठन ने पदोन्नति के लिए सुझाव शासन व सरकार को प्रेषित कर दिए हैं, उन पर अमल किया जाए।
प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने शिक्षकों से गुमराह न होने की अपील की। कहा कि शत प्रतिशत पदोन्नति व भर्ती परीक्षा निरस्त न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आगे आंदोलन की रणनीति परिवर्तन करने पर विचार करना होगा। आंदोलन को उग्र किया जाएगा, जिससे सोई हुई सरकार नींद से उठे और शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करे।
गुरुवार को क्रमिक अनशन के तीसरे दिन निम्न वक्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इनमें जगदीश बिष्ट प्रांतीय संयुक्त मंत्री, लक्ष्मण सजवान प्रांतीय कोषाध्यक्ष, दिनेश नौटियाल प्रांतीय संरक्षक, राजमोहन सिंह रावत प्रांतीय प्रवक्ता, श्याम सिंह सरियाल मंडल अध्यक्ष गढ़वाल, गोकुल सिंह मार्तोलिया मंडल अध्यक्ष कुमाऊं, हेमंत पैन्यूली मंत्री गढ़वाल, रवि शंकर गुसाईं मंडलीय मंत्री कुमाऊं, महिंद्र पटवाल मंडली उपाध्यक्ष कुमाऊं, नवजीत बढ़ानी, रविंद्र सिंह राणा , कुलदीप भंडारी, शिव सिंह नेगी नरेश भट्ट जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग, पूरण धस्माना शिशुपाल भंडारी, विजय गुसाईं, मदन मोहन सेमवाल, धर्मवीर रावत, रजनीश नौटियाल, लोकेंद्र रावत, दौलत राम पूरवाल धनवीर रमोला, कुशाल सिंह , अरविंद कोठियाल सुरेंद्र शाह, संजय मंगाई दामोदर उनियाल, सतीश बलूनी, संदीप मैथानी, चंडी नौटियाल सतीश चौहान, मनोज डोभाल दिनेश भंडारी, जगदीश चौहान, अनिल राणा आदि शामिल हैं।