14 सितंबर तक वेतन नहीं मिला तो 15 से होगा धरना प्रदर्शन, शिक्षक संघ की चेतावनी
देहरादून। जनपद देहरादून के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को चार महीने से वेतन न मिलने पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने रोष जताया है। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 14 सितंबर तक वेतन नहीं मिलता तो 15 सितंबर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ एवं माध्यमिक शिक्षंणेत्तर संघ के जनपदीय पदाधिकारियों की बुधवार आवश्यक बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि चार महीने से वेतन न मिलने के कारण शिक्षक कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। विभाग से कई बार के आश्वासन के बाद भी अभी तक वेतन नहीं मिला है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 14 सितंबर तक वेतन नहीं दिया जाता तो मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू की जाएगी। शिक्षक संघ के जिला मंत्री अनिल नौटियाल और शिक्षणेत्तर संघ के जिला मंत्री दिनेश प्रसाद गैरोला ने बताया कि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को नोटिस दे दिया गया है।