शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने ली संविधान की उद्देशिका की शपथ
-राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में आयोजित किया गया शपथ कार्यक्रम
देहरादून (dehradun)। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा (government inter college charba) देहरादून में प्रधानाचार्य (principal) रामबाबू विमल (Rambabu Vimal) के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने संविधान की उद्देशिका की शपथ ली। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (nss programme officer) जितेंद्र सिंह बुटोइया (Jitendra Singh butoiya) ने छात्र-छात्राओं व गुरुजनों सहित सभी कर्मचारियों को शपथ (oath) दिलाई।
प्रदेश सरकार व विभागीय आदेशों का पालन करते हुए कालेज में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य रामबाबू विमल व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत मिश्रा ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्व में भारत की संवैधानिक शक्ति के बारे में भी कक्षा 10 व कक्षा 12 के छात्रों को बताया गया।