ब्रेकिंग,,,,बीएड प्रशिक्षितों को सरकार का तोहफा, एलटी के 1431 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी
-राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में मंगलवार की जारी की भर्ती की विज्ञप्ति, 13 विषयों के लिए प्रशिक्षित कर सकेंगे आवेदन। 19 अक्टूबर से 4 दिसंबर तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया। अप्रैल में होगी प्रतियोगी परीक्षा
देहरादून। बीएड प्रशिक्षितों के लिए नवरात्र से पहले खुशखबरी अाई है। सरकार ने सूबे के हाईस्कूल व इंटर कालेजों में एलटी पद पर नियुक्ति खोल दी है। एलटी के 1431 पदों पर भर्ती होगी। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। आवेदन ऑनलाइन होगा।
आयोग ने फिलवक़्त एलटी के 13 विषयों के लिए आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 4 दिसंबर है। 6 दिसंबर तक अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। अप्रैल 2021 में प्रतियोगी परीक्षा होगी।
मेरिट के आधार होगा मंडल का आवंटन
आयोग के सचिव बडोनी ने बताया कि आवेदन पत्र में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में नियुक्ति चाहने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसका निर्णय परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया
जाएगा।
वेबसाइट पर लें जानकारी, परेशानी पर करें फोन
सचिव ने बताया कि आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइड
www.ssse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते है। आयोग ने आवेदन पर भरने में परेशानी होने पर मदद के लिए फोन नंबर भी जारी किए है। किसी तरह की परेशानी पर अभ्यर्थी फोन (6399990138/139/140/141) पर संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं।