Fri. Nov 22nd, 2024

बोर्ड परीक्षाफल तैयार करने को लेकर शिक्षक संघ ने अपर निदेशक को दिया सुझाव

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून ने कक्षा 10 व 12 के मूल्यांकन को लेकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी को सुझाव दिए हैं। संघ की ओर से इस संबध में आज अपर निदेशक पत्र प्रेषित किया गया है।

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून ने अपर निदेशक को सुझाव दिया है कि 2 नवंबर 2020 के बाद विद्यालय खुलने पर किन-किन विद्यालयों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन मासिक व प्रीबोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है, उसमें कितने विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं, उसका संख्यात्मक विवरण मांगा जा सकता है ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके। कक्षा 10 के मूल्यांकन के लिए कक्षा 9 के परीक्षाफल व कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर और कक्षा 12 के लिए कक्षा 10 व 11 के परीक्षा फल व कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन को आधार बनाकर परीक्षा फल घोषित किया जाना उचित होगा।

जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने बताया कि अपर निदेशक के पत्र अनुरूप विद्यालयों से 2 नवंबर 2020 के बाद चार मासिक परीक्षाओं, अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षा के अंक मांगे गए हैं। जबकि, जबकि कई वर्षों से मासिक परीक्षाओं का आयोजन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान व अर्ध-वार्षिक, वार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जनपदीय परीक्षा समिति कर रही हैं। इन परीक्षाओं की तिथि व प्रश्नपत्र विभाग उपलब्ध करवाता था। सत्र 2020- 21 में विभाग ने उक्त परीक्षाओं को कराने के लिए विद्यालयों को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए। केवल गृह वार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी उपलब्ध कराई गई। प्रश्नपत्र का निर्माण विद्यालय स्तर पर कर परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों ने परीक्षा करवाकर परिणाम भी घोषित कर दिया था।

जिला मंत्री अनिल नौटियाल ने कहा कि विद्यालय खुलने के बाद भी विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भूत कम रही। इसकी सूचना प्रतिदिन विद्यालय की ओर से विभाग को दी गई। बहुत कम संख्या के कुछ विद्यालयों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन मासिक व प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया। विभागीय निर्देश न होने व छात्र संख्या कम होने के कारण अधिकांश विद्यालयों में परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *