सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में देरी से अटक रहा शिक्षक कर्मचारियों का वेतन, सब रजिस्ट्रार से मिले
-उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून व उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल उप निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स से मिले, रखी समस्या
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। सहायता प्राप्त विद्यालयों के सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में देरी से शिक्षक कर्मचारियों का वेतन में परेशानी हो रही है। समस्या को लेकर शुक्रवार (आज) उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून व उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिमंडल परिषद के प्रदेश महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में उप निबंधक फर्म सोसायटी एवं चिट्स से मिला। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें समस्या से अवगत कराया गया।
कौशिक ने सब रजिस्टार संजीव कुमार बताया कि देहरादून में सहायता प्राप्त विद्यालयों के सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, इससे विद्यालयों के वेतन भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं। नवीनीकरण का काम ऑनलाइन होने से सॉफ्टवेयर नवीनीकरण का शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है। सब रजिस्टर ने कहा कि मार्च 2021 से सॉफ्टवेयर ठीक से काम करने लगा है, पहले कुछ दिक्कतें आ रही थी, उन्हें ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सोसाइटी के नवीनीकरण में यदि कोई परेशानी आ रही है, तो वह सोसाइटी रजिस्ट्रार के कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। यदि शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है तो वहीं पर शुल्क ऑनलाइन जमा करवा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण, जिला मंत्री अनिल नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल व इकाई अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शामिल रहे।