Fri. Nov 22nd, 2024

कहीं खुशी कहीं गम: प्रवक्ताओं के आने पर अतिथि शिक्षकों की होगी छुट्टी

-प्रवक्ताओं के खाली पदों पर ही अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। उनके नियुक्ति पत्र में भी साफ लिखा है कि स्थाई प्रवक्ता के आने पर उन्हें हटना पड़ेगा

देहरादून (Dehradun)। सूबे के इंटर कालेजों (inter College) में वर्तमान में प्रवक्ता (Lecturer’s) पर नियुक्ति और प्रमोशन (appointment and pramotion) हो रहे हैं, इससे लाभ पाने जहां खुशी मना रहा हैं। वहीं, अतिथि शिक्षक (guest teacher) बेचैन हैं, क्योंकि स्थाई प्रवक्ता आ जाने के बाद उनकी छुट्टी हो जाएगी यानी उन्हें पद से हटना पड़ेगा।
गौरतलब है कि प्रवक्ताओं (Lecturer’s) के खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। उनके नियुक्ति पत्र में भी साफ लिखा है कि स्थाई प्रवक्ता के आने पर उन्हें हटना पड़ेगा और तैनाती वाले पद पर वह किसी तरह क्लेम नहीं करेंगे। हालांकि, प्रवक्ताओं के प्रमोशन के कारण डरे अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey) ने आश्वस्त किया था कि प्रवक्ताओं को खाली पद वाले स्कूलों में भेजा जाएगा। लेकिन, इस पर शिक्षक संघ (teachers association) सख्त रुख अपनाया। संघ ने साफ कहा कि प्रमोशन पर प्रवक्ताओं को सभी विद्यालयों में भेजा जाय यानी उन विद्यालयों में भी जहां अतिथि शिक्षक हैं। संघ के रुख के आगे शिक्षा मंत्री और शासन को झुकना पड़ा। प्रवक्ताओं के प्रमोशन के बाद अतिथि शिक्षकों को हटना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *