सर्व शिक्षा व समग्र शिक्षा में तैनात शिक्षकों को दो महीने से नहीं मिला वेतन
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। चमोली जनपद में सर्व शिक्षा व समग्र शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। शासन की ओर से सभी जनपदों की बजट आवंटित किया जा चुका है। लेकिन, यहां शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ विकासखण्ड घाट के अध्यक्ष सैन सिंह नेगी का कहना है कि शिक्षकों को समय से वेतन न मिलने पर संगठन के पदाधिकारियों को भी शिक्षकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। नेगी ने कहा कि यदि समय पर वेतन नहीं मिलता है तो संगठन को मजबूर होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
नेगी ने कहा कि जिस प्रकार प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत राज्य सेक्टर के शिक्षकों के वेतन के लिए डीडीओ, उप शिक्षा अधिकारी हैं, उनका वेतन विकासखण्ड की ट्रेज़री से निकाला जाता है, उसी तरह सर्व शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भी विकासखण्ड स्तर पर ट्रेज़री से निकाला जाए, तभी समय से वेतन निकल पायेगा।