Sat. Dec 20th, 2025

शीतकालीन अवकाश समाप्त करने पर आंदोलन की तैयारी में शिक्षक संघ

-संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री को धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम जारी करने के लिए लिखा पत्र

देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड के सरकारी व अशासकीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश (winter vacation) समाप्त करने पर प्रदेशभर के शिक्षकों में रोष फैल गया है। वहीं, राजकीय शिक्षक संघ (Rajkiya shikshak Sangh) अवकाश समाप्त करने के विरोध में आंदोलन की तैयारी में है। संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा (garhwal president Ravindra Singh Rana) ने प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र लिखा है। राणा ने मांग की है कि अवकाश समाप्त करने के विरोध में धरना प्रदर्शन (protest) का कार्यक्रम जारी करें।
राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा है कि शीतकालीन अवकाश (winter vacation) समाप्त किया जाना माध्यमिक शिक्षकों का उत्पीड़न है। गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी अवकाश समाप्त (holiday cencil) करने का घोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि अवकाश समाप्त करने का शासनादेश निरस्त करवाने के लिए गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी धरना प्रदर्शन को तैयार है। प्रांतीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम जारी करने की मांग की गई है। कार्यक्रम जारी होते ही आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *