पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा को शिक्षकों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर ( जनपद हरिद्वार) में विश्व विख्यात पर्यावरणविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदर लाल बहुगुणा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर बहुगुणा का भावपूर्ण स्मरण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड में ही नहीं अपितु संपूर्ण देश ने एक पर्यावरण का प्रहरी खो दिया है। उनकी मृत्यु देश के लिए अपूरणीय क्षति है। पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी बहुगुणा के निधन से पर्यावरण संरक्षण के एक स्वर्णिम गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है।
गर्ग ने कहा कि सुंदर लाल बहुगुणा के चिपको जन आंदोलन ने सबसे बड़ा यह काम किया कि आज की युवा पीढ़ी व बच्चे प्रदूषण की समस्याएं, खतरों को जान गए हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में कुछ न कुछ योगदान देने लगे हैं। बहुगुणा ने न केवल जल, जंगल व जमीन की लड़ाई लड़ी, वरन समाज में हाशिए पर आए लोगों को सम्मान दिलाने के लिए छुआछूत विरोधी आंदोलन, दलितों को मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश दिलाने के लिए आंदोलन व नशे के खिलाफ भी आंदोलन चलाये।
वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल ने कहा कि बहुगुणा ने पर्यावरण सुरक्षा में हिमालय के योगदान को महत्व दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने कश्मीर से कोहिमा तक व नेपाल से भूटान तक पदयात्रायें की, जिसने पूरे हिमालयी समाज को जोड़ने व उनकी पर्यावरणीय चिंताओं को एक-दूसरे से साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
वरिष्ठ कार्यालय प्रभारी सैयद त्यागी ने कहा कि बहुगुणा बार-बार कहते थे कि हिमालय पानी के लिए है, पैसे के लिए नहीं। विकास के नाम पर जो हम विनाश कर रहे हैं, वह भविष्य के लिए आत्मघाती सिद्ध होगा। हम गंगा को मरते हुए नहीं देख सकते। बहुगुणा के आंदोलनों का ही परिणाम है कि सरकारें गंगा व हिमालय के संरक्षण के लिए जागरूक हुईं।
इस अवसर पर बृजमोहन, रोहित, वसीम, राजकुमार, लोकेश आदि मौजूद रहे।