लव जिहाद पर गिरी गाज… टिहरी गढ़वाल के समाज कल्याण अधिकारी को पद से हटाया
-टिहरी गढ़वाल के समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने 18 की अंतर धार्मिक व अंतर जातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन राशि दिए जाने की विज्ञप्ति जारी की थी। विज्ञप्ति जारी होते ही हंगामा मच गया। उत्तराखंड सरकार पर लव जिहाद को सपोर्ट करने के आरोप लगे। इसके बाद सरकार ने घिल्डियाल को समाज कल्याण अधिकारी के पद से हटाकर मुख्यालय हल्द्वानी अटैच कर दिया
देहरादून (dehradun)। अंतरधार्मिक विवाह (intercast/inter religion marriage) को प्रोत्साहन देने की विज्ञप्ति जारी करने वाले टिहरी गढ़वाल (Tehri garhwal) के समाज कल्याण अधिकारी (district Social Welfare Officer) दीपांकर घिल्ड़ियाल (deepankar ghildiyal) को पद से हटा दिया गया है। उन्हें टिहरी से हटाकर समाज कल्याण निदेशालय हल्द्वानी haldwani) अटैच किया गया है। शासन ने मंगलवार को इसके आदेश जारी किए। मामले पर सीधे मुख्यमंत्री (chief minister) स्तर से कारवाई के लिए कहा गया। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति पर मुख्यमंत्री ने सफाई भी दी।
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल की ओर से अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़े को 50,000 रुपए की मदद देने की विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस विज्ञप्ति के जारी होने बाद उत्तराखंड सरकार पर ‘लव जिहाद’ (love jihad) को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। भाजपा की अन्य राज्य की सरकारें लव जिहाद के खिलाफ कानून बना रही हैं। जबकि, उत्तराखंड में अंतर धार्मिक विवाह पर प्रोत्साहन राशि देने की विज्ञप्ति जारी हुई, इससे सरकार असहज हो गई और समाज कल्याण अधिकारी को पड़ से हटा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
गत 18 नवम्बर को टिहरी गढ़वाल के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्ड़ियाल ने एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें अंतरजातीय व अंतर धार्मिक विवाह करने पर समाज कल्याण विभाग की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रूपए की धनराशि दिए जाने का उल्लेख किया गया था। प्रकरण के चर्चा में आते ही राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने प्रशासन को इस मामले की जाँच के आदेश दिए थे।
देवभूमि उत्तराखंड में धर्मांतरण को कतई बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। धर्मांतरण रोकने लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस तरह के तत्वों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री उत्तराखंड