Fri. Nov 22nd, 2024

टिहरी गढ़वाल का राइंका केशरधार नैचोली देशभर में पहले स्थान पर

-भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन VIPNET और A.I.R.M.C की ओर से आयोजित Mathematical Modeling और Mathematical Philosophy प्रतियोगिता में राइंका केशरधार नैचोली टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में कालेज का प्रदर्शन शानदार रहा। कालेज ने तीन श्रेणियों में सफलता हासिल की है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन VIPNET और A.I.R.M.C की ओर से आयोजित Mathematical Modeling और Mathematical Philosophy प्रतियोगिता में राइंका केशरधार नैचोली टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड ने बाजी मारी है। अध्यापक वर्ग में राइंका केशरधार नैचोली ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।

राइंका केशरधार नैचोली ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। अध्यापक वर्ग में कॉलेज ने जहां देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, विद्यार्थी सीनियर वर्ग में कालेज ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। विद्यार्थी जूनियर वर्ग में देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

कालेज के प्रवक्ता जगदम्बा प्रसाद डोभाल ने बताया कि तीन श्रेणियों में कालेज ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह हमारी कोरोना काल की उपलब्धि है। डोभाल ने बताया कि विद्यालय को रामानुजन क्लब की ओर से गणित की गतिविधि पर आधारित एक बहुत ही शानदार किट भी प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *