Sun. Nov 24th, 2024

तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी हाउस अरेस्ट, पद के लिए 50 करोड़ रुपये देने का आरोप

रेवंत रेड्डी पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए 50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशिक रेड्डी ने  रेवंत रेड्डी पर आरोप लगाया था  तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आ गई है।

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें आज अपने आवास में नजरबंद कर दिया। उनके दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें संसद सत्र के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन उनके घर के बाहर सुबह 3 बजे से पुलिस तैनात कर दी गई और उन्हें बाहर जाने से रोक दिया गया।

पुलिस का कहना है कि रेड्डी कोकापेटा जाने की योजना बना रहे थे, उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया। पार्टी ने रेड्डी को हिरासत में रखने को लेकर के चंद्रशेखर राव पर मनमानी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चंद्रशेखर राव पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। बता दें कि तेलंगाना में दामोदर राजनरसिम्हा, डी श्रीधर बाबू, भट्टी विक्रमार्का जैसे वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर रेवंत रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मल्काजगिरी से सांसद रेवंत इस पद को पाने के लिए तेलंगाना प्रभारी और तमिलनाडु से सांसद मणिकम टैगौर को 50 करोड़ रुपये दिए हैं। तेलंगाना में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार यादव के घर के बाहर भी पुलिस तैनात है। अनिल कुमार को भी घर के अंदर रहने को कहा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *