Sun. Nov 24th, 2024

कश्मीर (श्रीनगर) में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, एक नागरिक की मौत

-श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हमले के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

बरबरशाह इलाके में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त नफरी पर ग्रेनेड दागा। हालांकि, निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड उनसे थोड़ी दूर सड़क पर गिरकर फटा। विस्फोट के कारण चार स्थानीय लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला भी है। स्थानीय लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए एसपी ईस्ट तनुश्री ने बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

इलाज के दौरान बडगाम के बीरवाह के हांजीगुंड निवासी मुदासिर अहमद (30) ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दस दिनों में कई आतंकी हमले

श्रीनगर में पिछले 10 दिनों में आतंकियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। 17 जून को सैदापोरा में पुलिस के एक जवान और 22 जून को नौगाम में सीआईडी इंस्पेक्टर की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। 25 जून को डाउनटाउन में दुकानदार की हत्या कर दी थी।

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को हमले के इनपुट मिले थे। इसके मद्देनजर 48 घंटे का अलर्ट घोषित किया था। इनपुट था कि आतंकी संगठनों की ओर से सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड तथा आईईडी हमले किए जा सकते हैं। साथ ही नागरिकों को भी निशाना बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *