Thu. Nov 21st, 2024

द कश्मीर फाइल्स: अमेरिका में भी लहराया परचम, टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल

-विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अमेरिका में बसे भारतीय खूब देख रहे हैं। दफ्तरों में इसके लिए ग्रुप बुकिंग भी चल रही हैं, यही वजह है कि फिल्म का अमेरिकी कलेक्शन दिन पर दिन बढ़ रहा है। फिल्म ने वहां पहले हफ्ते में करीब 10 लाख डॉलर का कारोबार कर लिया है।

The Kashmir Files | DNA India

भारत में धूम मचा रही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अमेरिका में भी हंगामा कर दिया है। भारत की तरह वहां भी इसे दिखा रहे सिनेमाघरों की संख्या में चार गुना इजाफा हो चुका है। फिल्म की कमाई वहां दिखाई जा रही तमाम अंग्रेजी फिल्मों से भी आगे निकलने लगी है। इस सप्ताहांत तो फिल्म यूएसए बॉक्स ऑफिस की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई है।

Watch The Kashmir Files Full Movie Online, Release Date, Trailer, Cast and  Songs | Historical Film

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अमेरिका में भी 11 मार्च को ही रिलीज हुई। सिर्फ 63 सिनेमाघरों से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने पहले वीकएंड पर ही करीब चार लाख डॉलर की कमाई कर लोगों को चौंका दिया। इसके बाद सिनेमाघरों की संख्या में बढ़ोत्तरी शुरू हुई। अमेरिका में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दिखाने वाले सिनेमाघरों की संख्या रविवार तक 230 हो चुकी है। भारत में भी ये फिल्म सिर्फ 650 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई, अब इनकी संख्या 4000 हो चुकी है।

The Kashmir Files Trailer Out! This Atul Agnihotri film promises to be  honest, brutal, and emotional

अमेरिका में  फिल्म के कलेक्शन में चार गुना इजाफा

दूसरे हफ्ते में फिल्म की शानदार कमाई हो रही है। बीते तीन दिनों में ही फिल्म ने अमेरिका में चार लाख अमेरिकी डॉलर कमा लिए हैं। रिलीज होने के दिन वाले शुक्रवार और इसके बाद आए दूसरे शुक्रवार की तुलना करें तो फिल्म के कलेक्शन में वहां चार गुना इजाफा हुआ है। अभी तक की एडवांस बुकिंग के हिसाब से फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दूसरे हफ्ते में अमेरिका में करीब 15 लाख डॉलर कमाने में सफल रहेगी। यही वजह है कि ये फिल्म अमेरिका के बॉक्स ऑफिस की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई है।

Chinmay Mandlekar Emerges as Antagonist in 'The Kashmiri Files' Motion  Poster — Transcontinental Times

दूसरे देशों में भी फिल्म का कारोबार अच्छा

अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कारोबार अच्छा हो रहा है। फिल्म का दूसरे सप्ताहांत तक विदेश का कारोबार करीब 25 करोड़ रुपये तक पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं। फिल्म ने भारत में रिलीज के पहले नौ दिन में  163.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें से थिएटर आदि के खर्चे निकालकर फिल्म की नेट कमाई 141.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Pallavi Joshi as professor Radhika Menon looks fierce in 'The Kashmir  Files' motion poster - Watch | Movies News | Zee News

द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की असलियत

अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनी विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 32 साल पहले कश्मीर घाटी में वहां के स्थानीय कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की असलियत से पर्दा उठाती है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, प्रकाश बेलवाडी, मृणाल कुलकर्णी और चिन्मय मांडलेकर जैसे चर्चित कलाकारों ने काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *