Thu. Nov 21st, 2024

द कश्मीर फाइल्स: 10वें दिन छप्परफाड़ कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड

-फिल्म के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। रविवार की छुट्टी का विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को फायदा मिला है। द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के 10वें दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

Court Restrains 'The Kashmir Files' Makers From Showing Scenes Related To  Squadron Leader Ravi Khanna

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Day 10 Box Office Collection) पर 10 दिन से कब्जा कायम है। पहले दिन 3.25 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली द कश्मीर फाइल्स ने इसके बाद उम्मीद से ज्यादा का प्रदर्शन किया है। ऐसा ही रहा तो विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा अगले दो हफ्ते में छू लेगी। फिल्म पहले ही 150 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

The Kashmir Files: “जिहादियों के लिए आधी रात को खुली थी अदालत, लेकिन हमें  सुनने वाला भी कोई नहीं”, कश्मीर के हिन्दुओं की आवाज़ बने अनुपम खेर - The  Front Face ...

फिल्म के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। रविवार की छुट्टी का विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को फायदा मिला है। द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के 10वें दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक के फिल्म ने 10 दिन में 168 करोड़ रुपये की कमाई की है। बाहुबली-2 के बाद द कश्मीर फाइल्स ही ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 73 करोड़ का कलेक्शन किया है, यह अपने आप में रिकॉर्ड है।

कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन

-पहला दिन – पहला शुक्रवार – 3.55 करोड़ रुपये
-दूसरा दिन – पहला शनिवार – 8.5 करोड़ रुपये
-तीसरा दिन – पहला रविवार – 15.1 करोड़ रुपये
-चौथा दिन – पहला सोमवार – 15.05 करोड़ रुपये
-पांचवां दिन – पहला मंगलवार -17.80 करोड़ रुपये
-छठवां दिन – पहला बुधवार – 19.30 करोड़ रुपये
-सातवां दिन – पहला गुरुवार – 19.05 करोड़ रुपये
-आठवां दिन – दूसरा शुक्रवार – 22.00 करोड़ रुपये
-नौवा दिन – दूसरा शनिवार – 24 करोड़ रुपये
-दसवां दिन – दूसरा रविवार- 27 करोड़ रुपये

चार भाषाओं में डब करने का फैसला

फिल्म की सक्सेस को देखते हुए निर्माताओं ने द कश्मीर फाइल्स को चार भाषाओं में डब करने का फैसला किया है। इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा। द कश्मीर फाइल्स के साथ सिनेमाघरों में 350 करोड़ के बजट में बनी प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम रिलीज हुई थी लेकिन अब यह केवल साउथ के सिनेमाघरों में ही सिमटकर रह गई है।

कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री

14 करोड़ के बजट में बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। ‘कश्मीर फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म में बहुत शानदार एक्टिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *